Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला अधिवेशन बनिकी प्रशिक्षण सभागार में सम्पन्न,,

सक्षम जिला इकाई नैनीताल का जिला अधिवेशन बनिकी प्रशिक्षण सभागार में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एवम प्रांत दायित्व धरियो सूरदास व भारत माता के चित्र पर फूलमाला व दीप प्रजज्वलित कर संगठन मंत्र से किया गया। नेब गोलापार एवम ई पी एस के बच्चो द्वारा स्वागत गीत गाया गया। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा जिला दायित्व धारियो का परिचय कराया साथ ही मुख्य अतिथि मनोज पाठक सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रांत अध्यक्ष ललित पंथ प्रांत सह कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कपिल। उपाध्यक्ष श्याम धानक। प्रथ्वी पाल सिंह रावत का परिचय करवाया अतिथि मनोज पाठक ने उद्बोधन में कहा कि सक्षमको धरातल पर और अधिक कार्य कर पूरे देश में संदेश पहुंचाए तथा दिव्यांग। के विकास के लिए प्रयास करती रहे सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दीबयांगो के हितों के लिए शासन द्वारका प्रयासों पर प्रकाश डाला प्रांत अध्यक्ष ललित पंथ उद्बोधन न में सक्षम के विवरण पर प्रकाश डाला दायित्व धारियों को दिव्यांग जनों के हितों में अधिक से अधिक कार्य करने पर जोर डाला। प्रांत सह कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कपिल संगरक्ष ललित उप्रेती उपाध्यक्ष प्रथ्वी पाल सिंह रावत सह सचिव भुवन गुरवंत ने अपने अपने विचार रखे कि रक्त दान देने के लिए प्रेरित किया सक्षम ने एन आई बी एच द्वारा दिए गए उपकरणों को दिव्यांग जनों को वितरित किए गए नेत्र कुंभ में हंस फाउंडेशन एवम अन्य द्वारा आर्थिक सहयोग से नेत्र कुंभ में आई कैम्प लगाकर लाभार्थियों का आप्रेशन करवाकर चस्मे बितृत कराए तथा सक्षम के कार्यों पर प्रकाश डाला अधिवेशन में तनुजा टकवल नंदन कांडपाल तारा पाण्डेय कंचन सक्सेना मुन्ना सिंह लता पाण्डेय जया जोशी भारती सैनी (जो कि दोनों हाथो से विकलांग होने के बाद कला पेंटिंग सांस्कृतिक कार्य में दक्ष है शिक्षा ग्रहण कर रही हैं जिसकी सबने सराहना की गई) आदि दाई त्य धारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सा सहायक समाज कल्याण अधिकारी अतिथियों को दिव्यांग जनों को समाज सेवको को एवम दिव्यांग हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रांत सह कोषाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया संचालन। बिपिन बहुगुणा द्वारा कियागया अंत में कल्याण मंत्र पढ़ कर। अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार द्वारा अधिवेशन के समाप्ति की घोषणा की गई,,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page