Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने बताया कि 01 अक्टूबर,2021 से जनपद के धान खरीद केन्द्रों में धान खरीद प्रारम्भ की जा चुकी है। उन्होने बताया कि कास्तकारों को धान-खरीद का ससमय यथोचित मूल्य उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है

RS. Gill
Reporter

रूद्रपुर 04 अक्टूबर, – जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने बताया कि 01 अक्टूबर,2021 से जनपद के धान खरीद केन्द्रों में धान खरीद प्रारम्भ की जा चुकी है। उन्होने बताया कि कास्तकारों को धान-खरीद का ससमय यथोचित मूल्य उपलब्ध कराना शासन की शीर्ष प्राथमिकता है इसलिए पर्याप्त संख्या में उपयुक्त स्थान पर धान क्रय केन्द्र स्थापित किये जाने के साथ ही मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद का कार्य सुचारू तथा निर्बाध रूप से सम्पादित किये जाने हेतु यह आवश्यक है कि समय-समय पर इसका नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण किया जाये।
अपर जिलाधिकारी (प्रा0/न0) जय भारत सिंह ने बताया कि तहसील खटीमा में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (खाद्य एवं पूर्ति विभाग) धमेन्द्र सिंह धामी मो0न0-9458355905, सहायक विकास अधिकारी (कृषि विभाग) विजय कुमार पाण्डे मो0न0-9149333271, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता विभाग) गौरव शर्मा मो0न0-9528394055, तहसील सितारगंज में सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) सुभाष चन्द यादव मो0न0-7088850844, बाट माप अधिकारी (बाट माप विभाग) अमित पंत मो0न0-7409999100, ज्येष्ठ उद्याान अधिकारी (उद्यान विभाग) 9411168080, तहसील किच्छा में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (पूर्ति विभाग) भरत सिंह राना मो0न0-9758768758, सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) ए0के0 सिंह मो0न0-9411165871, सहायक चकबन्दी अधिकारी (चकबन्दी विभाग) निर्मल सिंह जैन मो0न0-8979485924, तहसील रूद्रपुर में सहायक गन्ना आयुक्त (गन्ना एवं चीनी उद्योग विभाग) कपिल मोहन मो0न0-7534937960, बाट माप निरीक्षक रूद्रपुर (बाट माप विभाग) के0सी0 पंत मो0न0-9412044543, तहसील गदरपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि विभाग) अमित कुमार मो0न0-8958741965, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक (गन्ना विभाग) इब्राहम मो0न0-8193835305, सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) अनिल कुमार मो0न0-9837329935, तहसील बाजपुर में सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) रितेश कुमार मो0न0-8938835433, सहायक विकास अधिकारी (ग्राम विकास विभाग) सुरेश पंत मो0न0-9411846936, पूर्ति निरीक्षक (पूर्ति विभाग) के0के0 बिष्ट मो0न0-9012682488, तहसील काशीपुर में टीम-1 भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि विभाग) डाॅ0 शशि कमाल मो0न0-9997065133, खाद्य सुरक्षा अधिकारी (खाद्य सुरक्षा विभाग) पवन कुमार मो0न0-9411177199, टीम-2 ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक (गन्ना विभाग) राकेश कुमार मो0न0-9410580326, बाट माप निरीक्षक (बाट माप विभाग) के0एस0रावत मो0न0-9410333425, तहसील जसपुर में सहायक विकास अधिकारी (कृषि विभाग) ओमपाल मो0न0-8057713271, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (पूर्ति विभाग) विनोद चन्द्र तिवारी मो0न0-9756267579, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक (गन्ना विभाग) तेजपाल सिंह मो0न0-6395059442 अधिकारियों को नामित करते हुए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उन्होने उड़नदस्ता दल के समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए उनके नियंत्रणाधीन रहते हुए धान खरीद नीति 2021-22 के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा कन्ट्रोल रूम एवं जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों एवं शिकायतों पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page