Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कपकोट क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद, निर्माणाधीन तहसील सभागार, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय व मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डिग्री कॉलेज में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।,,,

बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कपकोट क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद, निर्माणाधीन तहसील सभागार, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय व मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डिग्री कॉलेज में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद में पैथोलॉजी लैब, ओटी, लेबर रूम, जन औषधि केंद्र के सााथ ही चिकित्सालय के नए भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफार्इ व्यवस्था बनाए रखने व बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से जानकारी लेते हुए  नियमित ओपीडी एवं नि:शुल्क जांचों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पुराने चिकित्सालय भवन ध्वस्तीकरण हेतु एक वर्ष पूर्व धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी अभी तक ध्वस्तीकरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत ध्वस्तीकरण कराने व ध्वस्तीकरण भूमि पर लैब, होम्योपैथिक एवं आयुष कक्ष व कैंटीन स्थापित करने हेतु डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्लास्टिक व कूडे आदि का सैग्रिगेशन करते हुए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं से खुश जिलाधिकारी ने कक्षा 1 व 2 की कक्षाओं में रबड इंटरलॉकिंग मैट व डिजिटल स्मार्ट इंटरक्टिव पैनल देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाध्यपक केडी शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 280 बच्चे अध्ययनरत है। उन्होंने विद्यालय हेतु कलर फोटोकॉपी मशीन, साउंड सिस्टम, इन्वर्टर बैटरी, म्यूजिक उपकरण, लर्निंग मैट्रियल, ड्रम सैट के साथ ही आउट डोर एलर्इडी उपलब्ध कराने के साथ ही पुराने बीआरसी भवन ध्वस्तीकरण कराने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ध्वस्तीकरण हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों से सीधा संवाद किया व उनके सवालों को जवाब देते हुए बच्चों को पढार्इ के साथ ही सर्वागीण विकास के लिए खेल, कला व पेटिंग आदि में रूचि लेने को कहा।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने तहसील में निर्माणाधीन सभागार का निरीक्षण किया व तहसील का रंगरोगन करने के साथ ही आगंतुको के लिए मुख्य गेट के भीतर स्टील बैंच लगाने व विभिन्न सूचना पट लगाने के निर्देश दिए। जिलााधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डिग्री कॉलेज में निर्मित मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया व स्टेडियम के पानी निकासी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने स्टेडियम में स्थापित वाालीबॉल, फुटबाल मैदान व ओपन जिम का निरीक्षण करते हुए स्टेडियम में दर्शक दीर्घा व चेजिंग रूम स्थापित करने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी का दिए।

जिलाधिकरी ने लेानिवि अतिथि गृह में सिंचार्इ, लोनिवि, पीएमजीएसवार्इ व खंड विकास अधिकारी की बैठक लेते हुए क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में प्रभारी अधि0अभि0 सिंचार्इ ने बताया कि कपकोट में 4.66 करोड से घाटों का निर्माण किया जाना है। साथ ही बताया कि कपकोट क्षेत्र में 26.80 करोड के सुरक्षा कार्य करा दिए गए है, जबकि 2.33 करोड के बाढ सुरक्षा कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 8.70 करोड के आपदा न्यूनीकरण कार्य स्वीकृत है व धनावंटन की प्रक्रिया में है। इसी तरह अधि0अभि0 पीएमजीएसवार्इ ने बताया कि बदियाकोट-बोरबलडा 25 किमी. स्वीकृत सडक का अंतिम 05 किमी. का कटान कार्य प्रगति पर है, जबकि पीएमजीएसवार्इ खंड के द्वितीय फेज के 14 सडकें हैं, व थर्ड फेज में 07 सडकें रखी गयी है। लोनिवि ने बताया कि उनके पास 18 सडक कार्य है, जिसमें से 12 पर कार्य प्रगति में है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि खंड में चार सौ पीएम आवास स्वीकृत है व मनरेगा में कार्य प्रगति पर है व काफी मांग भी है। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक में 119 ग्राम पंचायतें है, जिसमें 12 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व 04 ग्राम विकास अधिकारी तैनात है। 

इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 जितेश कुमार, डॉ0 निशा गोस्वामी, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।    
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page