उत्तराखण्ड
चाए लेबर कोड कानून को वापस लेने व आशा को न्यूनतम वेतन देने की मांग बुलन्द हुई।
दीपक काण्डपाल नगर अध्यक्ष व ललतेश प्रसाद नगर सचिव चुने गये। बुद्धपार्क में एक्टू का नगर का दूसरा सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिलाअध्यक्ष कामरेड जोगेन्द्र लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार मजदूरों पर गुलामी के लेबर कोड कानून थोप रही है। मोदी सरकार भी खुद लेबर कोर के दुष्ट्र भारत जानती है इसीलिए 2021 चुनाव बाद इन कानूनों को प्रभावी करने के बारे में साजिश कर रही है। क्योंकि इन कानूनों को चुनाव पूर्व लागू करने से मोदी सरकार को मजदूरों के व्यापक विरोध को झेलना पड़ेगा। केन्द्र सरकार पूरी तरह से अम्बानी अडानी सरीखे पूँजीपतियों को लाभ पहुँचा रही है जबकि मजदूरों को अहंगाई व दमन ये धकेल रही है। उन्होंने मजदूरों से आहवान किया कि एकजुट व साझे संघर्ष पर उत्तर कर मजदूर विरोधी सरकार को पछि धकेलें । नगर सम्योजन को एन्द्र प्रदेश महामंत्री के. के. बोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलया वाले आशा यूनियन नगर अध्यक्ष रिवी जोगी, करोरा अध्यक्ष दीपक काण्डपाल, जायस भूमिन संगठन मंत्री इस भाकुनी, बी. ए. ए. एल उपसचिव ललतेश प्रसाद एक्टू नेता नरेन्द्र वानी, निर्माण भन्दर यूनियन महामंत्री ललित मटियाली, आइसा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार ने संम्बोधित किया। संचालक धन सिंह गरिया से किया संगोलन ने 10 प्रस्ताव पारित किये व 5 संकल्प संगठन हेतु लिए गये ‘सम्मेलन में हुए चुनाव में नगर अध्यक्ष दीपक कोडपाल, नगर सचिव ललतेश प्रसाद, उपाध्यक्ष पद पर टिकी जोगी, मनोज आर्या, बच्चा सिंह, उर्वादिन तथा उपसचिव पद पर पंकज दुर्गापाल व रीना वाला चुने गये । कोष सिंह पु – विवेक ठाकर सोहनी हजयासी रश्मी गये। नगर काउंसिल में उपरोक्त पदाधिकारीयों के अलावा, नरेन्द्र वानी, चन्द्रा, मुकेश जोगी, निवेश, प्रभुनाथ, नवीन काण्डपाल, ” चुने गये। कार्यक्रम में उपरोक्त सभी के अलावा सोनु कुमार कमल त्रिपाठी, कविता आशीष, मोहन, जगदीश, पंकज सिर शांति देवी, नीमा देवी दीपक नयाल, मोहनी, जयल कच्या परिहार, संदीप पाटील परिसर, बन्दना, खष्टी, रश्मी, मालती स्वाती रोशन आदि शमिल रहे।।जोगेन्द्र लान