उत्तराखण्ड
राजधानी गैरसेंण की मांग को लेकर हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड से संकल्प यात्रा खुमाड़ सल्ट के लिए निकली यात्रा में भिन्न पड़ावों पर स्वागत किया गया,
पहाड़ी आर्मी बोल पहाड़ी हल्ला बोल नारे के साथ एक राज्य एक राजधानी मेरी राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर हल्द्वानी रामलीला ग्राउंड से संकल्प यात्रा खुमाड़ सल्ट के लिए निकली यात्रा में भिन्न पड़ावों में जनता ने स्वागत किया रामनगर, मोहान, हिनोला,शशि खाल में जनसभा,, नुक्कड़ सभा,और जनजागरूकत अभियान चलाया और जनमत पत्र भराए गए। जनता ने जगह जगह पर बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की रात 8:00 बजे शहीद स्थल खुमाड़ में पहाड़ी आर्मी की टीम पहुंची जहां पहाड़ी आर्मी ने रात भर जागरण किया और शहीदों की बारदोली कहे जाने वाले स्थल से संकल्प लिया पहाड़ की राजधानी पहाड़ गैरसैण बनाने तक पहाड़ी आर्मी लगातार संघर्ष करेगी संयोजक हरीश रावत ने कहा पहाड़ में जब नेताओं का रिवर्स पलायन होगा सरकार पहाड़ में बैठेगी तो पहाड़ में रोजगार के संसाधन पैदा होंगे पहाड़ में बसासत होने लगेगी तो सूअर बंदर कम होंगे पहाड़ के संसाधनों का रोजगार परक उपयोग होने लगेगा जिससे पहाड़ के युवाओं को रोजगार मिलने लगेगा
आज शहीद स्मारक से संकल्प लेकर पहाड़ी आर्मी की टीम ने शशि खाल मोलेखाल पेश्या, डोटियाल में नुक्कड़ सभाएं की और लोगों को जागरूक किया इस दौरान 200 लोगों ने पहाड़ी आर्मी की सदस्यता ली और पहाड़ को बचाने के लिए संकल्प लिया आंदोलनकारी प्रवीण सिंह काशी ने पहाड़ के युवाओं, बुजुर्गों से अपील की पहाड़ को बचाने के लिए पहाड़ी आर्मी के संघर्ष में एकजुट हो जाएं तभी पहाड़ बच पाएगा इस दौरान बालम सिंह नेगी, गोपाल सिंह रावत,पंकज ध्यानी,नारायण सिंह रावत,अमित बिष्ट ,आदि लोग रहे।