उत्तराखण्ड
अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कानून का शिकंजा कहीं नहीं है, नागदली .
यह एक निंदनीय और शर्मसार करने वाली घटना है जहां एक तरफ अधिवक्ता विपरीत परिस्थितियों में भी अपराधी व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय में लड़ता है पीड़ित पक्ष को ⚖न्याय दिलाता है.जिससे सभी पीड़ित समाज की उम्मीद टिकी रहती है कि हमें अधिवक्ता न्याय दिलाएंगे
आज उन्हीं अधिवक्ताओं के ऊपर हमला होता है. समाज में एक ऐसा संदेश संदेश है अधिवक्ता सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक कहां सुरक्षित हैं हमारी कानून व्यवस्था कहां पर खड़ी है क्योंकि इन अपराधियों में अधिकतर लोग अन्य मामलों में सजा काट रहे हैं अभी जमानत पर बाहर है. इस घटना से अनुमान लगाया जा सकता है की यह अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कानून का शिकंजा कहीं नहीं है.
सरकार एडवोकेट सुरक्षा एक्ट लाना चाहिए जिसमें हमला करने की वाले के ऊपर अधिक से अधिक सजा का प्रावधान हो..
बहादुर सिंह नगदली (एडवोकेट)
जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा नैनीताल