उत्तराखण्ड
राजभवन में एक सप्ताह से चल रहे सुजोक थेरेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,,
राजभवन में एक सप्ताह से चल रहे सुजोक थेरेपी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजभवन फैमली वेलफेयर की महिलाओं को सुजोक थेरेपी के बारे में जानकारी दी गई व स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के बारे में बताया गया।
महिलाओं को अपनी हिचकिचाहट और संकोच को छोड़कर अपने हुनर को निखारने का प्रयास करना चाहिए। हमारी मातृशक्ति में हुनर की कमी नही है सभी में कुछ न कुछ हुनर है जिसे पहचाकर स्वरोगार से जोडने की जरूरत है।
मातृशक्ति को छोटे-छोटे व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाना होगा। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जहां स्वास्थ्य संबन्धित चुनौतियों का समाधान खोजते हैं वंही उनके संकोच को भी दूर करते हैं।
President of India
Vice President of India
PMO India
Ministry of Home Affairs, Government of India Ministry of Defence, Government of India Press Information Bureau – PIB, Government of India