Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया,,

बागेश्वर

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनपद में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है, उनकी सकारात्मक पहल के तहत बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद के तीनों विकास खण्डों में बेटियों को पुलिस, फॉरेस्टगार्ड, पटवारी, अग्निवीर भर्ती हेतु शाररिक प्रशिक्षण के साथ ही प्रतियोगी लिखित परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। विकास खण्ड बागेश्वर की बालिकाओं को प्रशिक्षण देने हेतु खेल विभाग के आडिटोरियम में प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप प्रज्जवलित कर गुरूवार को किया, इस प्रशिक्षण में 52 बेटियॉ को 25 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।  

जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने बेटियों से संवाद करते हुये बेटियों से अपने परीक्षा अनुभव शेयर करते हुये कहा कि परीक्षा हेतु मानसिक रूप से मजबूत होने के साथ ही विषय के बेसिक फाउण्डेशन भी मजबूत होनी चाहिए ताकि विषय की पूर्ण जानकारी हो जाय। उन्होंने कहा परीक्षाओं में पढ़ार्इ के साथ ही टार्इम मेनेजमेंट भी अनिवार्य है। कठिन परिश्रम एवं सैल्फ कान्फीडेंश ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा विषय ज्ञान के साथ ही जनरल नोलेज की भी तैयारी करें, तथा पूर्व वर्षों के पुलिस परीक्षा प्रश्नपत्रों में आये प्रश्नों को भी सॉल्व करें। बालिकायें शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही लिखित परीक्षा का भी पूर्ण मनोयोग से तैयारी करें। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बेटियों से कहा कि उन्हें कोर्इ भी परेशानी हो तो वे उन्हें बता सकते है। उन्होंने बेटियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व प्रशिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पढ़ार्इ के साथ ही खेल, डांस, पेंटिंग, कुकिंग, अन्य एक्सट्राकेलकूरम से ही सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि यही समय है इसका सदूपयोग करें। 

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेंगी तथा बच्चों के पुस्तकालय कार्ड भी बनाने के निर्देश दिये। 

जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट ने बताया कि जनपद के तीनों ब्लॉकों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत बेटियों को पुलिस, फॉरेस्टगार्ड, पटवारी, अग्निवीर भर्ती हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम चरण में विकास खण्ड बागेश्वर की 52 बेटियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, मास्टर ट्रेनर जीवन चन्द्र पाण्डेय, पंकज काण्डपाल, सीडीपीओ रेनू नगरकोटी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।


Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page