उत्तराखण्ड
सीएम हैल्प लाईन, सरकार जनता के द्वार, मुख्यमंत्री राहत कोष चैक, सूचना का अधिकार सहित अन्य कोई भी कार्य लंबित न रहे ,,,शैलेश कुमार पंत,,,
बागेश्वर
जनपद भ्रमण पर आए विशेष कार्याधिकारी, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखंड शासन, शैलेश कुमार पंत ने मंगलवार को विकासखंड बागेश्वर के ग्राम पंचायत घिरौली में ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क और जनसंवाद किया गया साथ ही विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में पशुपालन, सहकारिता, उद्यान, कृषि, बाल विकास, वन विभाग, खाद्य आपूर्ति व अन्य विभागों द्वारा विभाग की जनकल्याण हेतु चल रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई व साथ ही समस्याओं का निराकरण भी किया गया। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से जंगली जानवर से हो रही खेतों के नुकसान व सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी न होने जैसी समस्या ग्रामीणों के स्तर से आई। विशेष कार्याअधिकारी ने लोगों की समस्याओं को जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने लोंगो से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ किस प्रकार लें इसकी पूरी जानकारी विभागीय अधिकारी अवश्यक दे। गांवों में रोस्टर के अनुसार खुली बैठके आयोजित हो तथा उन बैठकों में अधिकारी अवश्य उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिस उद्यम के लिए इच्छुक हो उसे उसकी पूर्ण जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाए। जनसंवाद के पश्चात उन्होंने ग्राम सभा घिरौली में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का निरीक्षण किया व लाभार्थियों से वार्ता की।
उन्होंने ग्राम पंचायत के उन्नत किसान पवन रावत व अनिल रावत के पॉली हाउस व अन्य बागवानी कार्यो को देखा। उनको विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे जाना और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा किसानों को समय-समय पर नई तकनीकी जानकारियां देते हुए प्रशिक्षण दिलाया जाए तथा समय पर बीज की उपलब्धता बनी रहे अधिकारी इसका विशेष ध्यान दे।
इससे पूर्व विशेष कार्याधिकारी द्वारा तहसील बागेश्वर व विकास खंड बागेश्वर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न पटलों में जाकर आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने कहा सीएम हैल्प लाईन, सरकार जनता के द्वार, मुख्यमंत्री राहत कोष चैक, सूचना का अधिकार सहित अन्य कोई भी कार्य लंबित न रहे, पटल सहायक इसका विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा जो शिकायतें शासन या उच्चाधिकारियों से संबंधित होती है उसे जल्द से जल्द तद्संबंधी को भेजा जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी समेत अनेक अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।