उत्तराखण्ड
नगर निगम की सफाई व्यवस्था भी सवालों के घेरे में ऑनलाइन वेबसाइट भी ठप पड़ी हुई,,
हल्द्वानी,,,,नगर निगम प्रशासन द्वारा संचालित ऑनलाइन शिकायत नंबर की लिस्ट जारी की गई थी, लेकिन वो कब तक ,जब तक महापौर विराजमान थे लेकिन वर्तमान में कोई नंबर अपने चलन में नहीं है बरसात का मौसम चल रहा है नालों की सफाई एवम एक दो जानवर की हालत गंभीर बनी हुई लेकिन कोई भी ऑनलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं,और नगर निगम के लिए तमाम सवाल खड़े हुए हैं। रहा सवाल सफाई व्यवस्था देखने वालो का उनको क्या कह सकते अगर उनको किया जाए। तो फोन उठाना तो दूर उसका जवाब देने में इनको ऐसे मसूस होता है कोई पहाड़ टूट पड़ा हो ,,,लाखो रुपए का बजट शहर के आया होगा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं स्थिति जस की तस बनी हुई,।अगर नालिया साफ होती तो पानी सड़को में नही बहता ,,, आम जनमानस किस्से अपनी गुहार लगाए,,,ये सिस्टम कब ठीक होगा ,जिस जगह में आप तैनात हैं उसको भी अपनी जिम्मेदारी से नही निभा पा रहे हैं सिर्फ 10,से 5 का समय जैसे तैसे पास हो जाए , और क्या चाहिए,,,कुल मिलाकर इस खबर को इसलिए लिखा जा रहा है जो सरकारी हकीम ये आदेश और निर्देश सिर्फ जनता के खानापूर्ति के लिए जारी किए जाते हैं,,,,