उत्तराखण्ड
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने किया ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण,, जिसमे कई खामियां पाई गई,,
हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा यातायात नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान के ट्रांसपोर्ट नगर में कई खामियां पाई थी जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा ने ट्रांसपोर्ट नगर के कबाड़ के व्यवसाईयों को निर्देशित किया की कोई भी वाहन कबाड़ का ट्रांसपोर्ट नगर में लाया जाता है उसका पूरा ब्यूरो अपने रजिस्टर में मेंटेन करें तथा यातायात कार्यालय को भी इसकी सूचना दें लेकिन अभी तक कबाड़ के व्यवसाईयों ने कबाड़ के व्यवसाईयों ने अभी तक कोई भी वहां की एंट्री रजिस्टर में दर्ज नहीं की गई जिससे सिटी मजिस्ट्रेट ने यातायात नगर के कबाड़ियो द्वारा वैध वाहनों की कटिंग का कार्य मुख्य मार्ग पर ही किया जा रहा है। जिसके लिये समस्त कबाड़ियो से वार्ता की गयी तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि वह उक्त वाहनो के लिये एक रजिस्टर बना लें जिसमें वह काटे जाने वाले वाहनों के सम्बन्ध में निम्न जानकारी / सूचना दर्ज किया जाना सुनिश्चित करेंगे जैसे कि:- कटने वाले वाहन का नम्बर वाहन का प्रकार चैसिज नम्बर, वाहन काटने की तिथि, कटने वाले वाहन की आर०टी०ओ० से प्राप्त कैन्स्लेशन रिर्पोट । इसके अतिरिक्त वाहन काटने हेतु यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी में रसीद शुल्क जमा कर, यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी के कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया जाना अनिवार्य होगा। यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी के व्यापारियो / कारोबारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों के आगे नालियों के ऊपर अतिक्रमण किया गया है जिससे नालियां पूर्ण रुप से बन्द हो गयी है। पूर्व में भी समस्त व्यापरियों को 100 के लगभग शमन नोटिस प्रेषित किये गये थे जिसके बाद भी नालियों से अतिक्रमण नही हटाया गया हैं। आज पुनः समस्त व्यापारियों को 07 दिवस के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश पारित किये गये है अन्यथा की स्थिति में प्रशासन द्वारा किये गये अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया जायेगा। इसी क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सफाई व्यवस्था असन्तोषजनक पायी गयी। जिसके लिये यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वह सफाई कार्य हेतु कार्य विभाजन कर तीन दिवस के भीतर यातायात नगर हल्द्वानी मे विशेष सफाई अभियान चलायेंगे तथा जिस सफाई कर्मचारी के ब्लॉक में सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक नही पायी जायेगी उस कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसी क्रम में उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाये जाने हेतु प्रभारी, यातायात नगर परियोजना हल्द्वानी को निर्देशित किया गया।