Connect with us

उत्तराखण्ड

घर की सफाई रख सकते तो शहर की क्यों नहीं इसको साफ रखना भी आपका दायित्व बनता है नगर आयुक्त ,ऋचा सिंह

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मोर्चा संभालते ही शहर को गंदगी मुक्त रखने का संकल्प लिया है उन्होंने टचिंग ग्राउंड से लेकर शहर में कई जगह सफाई व्यवस्था को लागू का प्रयास किया है पहली बार तो वार्निग देकर जोड़ दिया जब दूसरी बार उन्होंने शहर का भ्रमण किया तो सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ तब उन्होंने चलानी करवाई शुरू करने साथ ये भी कहा कि अगर सफाई व्यवस्था नहीं की तो मुकद्दमा दर्ज भी किया जाएगा,,साथ ही कल बारिश से उत्तर उजाला में पानी भरने के मामले में यह जानने की कोशिश की गई की उत्तर उजाला में नाला चौक क्यों हुआ और वहां पर जल भराव की स्थिति क्यों आई इस दौरान देखा गया की मछली बाजार के पास जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं वह सारी गंदगी नाले में डाल रहे हैं जिसके कारण नाला आगे जाकर चोक हो रहा है और घरों में प्रवेश कर रहा है इसके क्रम में तत्काल नगर निगम की टीम के द्वारा जिन लोगों ने रोड पर अपने जानवर बांधकर व्यवसाय कर रहे थे उनका ₹ 60000 का चालान किया गया इसके साथ ही मछली बाजार में जहां पर नाले के ऊपर अतिक्रमण किया गया था उस अतिक्रमण को हटाकर नाले को भी साफ करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही लोगों से अपील है कि अपने कूड़े को नाली में मत डालें अन्यथा बड़े चालान के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा .

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page