Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन इंप्लीमेंटेशन बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के आधार बनवाए जाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए,,

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु ने आज सचिवालय में यूनिक आइडेंटिफिकेशन इंप्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक में प्रदेश के सभी लोगों, विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्तियों के आधार बनवाए जाने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने घर पर ही आधार बनवाए जाने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पारिश्रमिक अथवा मानदेय आदि के आधार पर क्षेत्र के युवाओं को रखकर इस काम को कराया जा सकता है।
मुख्य सचिव ने आधार बनाने अथवा अपडेट कराए जाने से सम्बन्धित सभी संस्थाओं को सभी आधार किट्स के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने पिछले 10 सालों से एक ही स्थान पर रहने वाले लोगों को भी आधार अपडेट किए जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन लागू किए जाने हेतु सचिव कार्मिक को निर्देश दिए। कहा कि यह परीक्षाओं में धांधली रोकने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सेवाओं, लाभ एवं सब्सिडी आदि में लाभार्थी के आधार नंबर की आवश्यकता पड़ती है, परंतु उन्होंने अभी तक इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, शीघ्र करवा लें। इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री बीवीआरसी पुरुषोत्तम एवं निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा सहित यूआईडीएआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page