Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री ने अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याऐं सुनी

RS gill
Reporter

खटीमा 27 अक्टूबर, 2021- प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान उन्होने आज प्रातः से ही अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याऐं सुनी इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए बूथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओ से मा0 मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। उन्होने अपने सम्बोधन में सभी का अभार जताते हुये कहा कि पार्टी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 की तैयारियों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में बूथ को मजबूत करने के मन्त्र दिये। उन्होने सभी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री महिला मोर्चा दल के अध्यक्षों व महामंत्रीयों के साथ ही समस्त पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि जनता को साथ लेते हुये पार्टी को मजबूत करने के लिये कार्य करें। उन्होने कहा कि आज देश के मा0 प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत लगातार आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। हम सभी को मिलकर मा0 प्रधानमंत्री के साथ अपने उत्तराखण्ड को ही नही देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि विगत दिनों में जो अतिवृष्टि हुयी है उसमे लगातार मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा हर सम्भव मदद का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक जनमानस के साथ हर दुख-सुख में खड़ी है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित के बारे में लगातार विकास कार्यो कर रही है। उन्होने कहा कि खटीमा नागरिक चिकित्सालय में एक हजार एलपीएम का आॅक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है व पुराना अस्पताल में अस्थाई सैनिक कैन्टीन बनाया जा रहा है जिसे आगामी माह नवम्बर तक संचालित कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि खटीमा में बस अड्डा निर्माण, खटीमा बाईपास निर्माण, एकलव्य विद्यालय निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति जनजाति स्कूल, शहीद स्मारक एवं मण्डी में धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि कार्यो में तेजी लाते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि आज देश की सीमाऐं सुरक्षित है तो वह मा0 प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परीणाम है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क ईलाज व 207 प्रकार की जांचे निःशुल्क, कोविड-19 संक्रमण के दौरान अनाथ हुये बच्चों के लिये वात्सल्य योजना के तहत तीन हजार रूपया प्रत्येक बच्चे को दिया जा रहा है व बच्चे को बड़े होने पर पांच प्रतिशत आरक्षण, माता बहनो का महालक्ष्मी कीट, नौजवानो को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये निःशुल्क आवेदन करने की प्रक्रिया, ग्राम प्रधानों का मानदेय रू0 1500 से बढाकर 3500, आशा कार्यकत्रियों को रू0 3500 से बढ़ाकर 6500, उपनल कर्मियों की मांग मानते हुये दस साल की सेवा पूर्ण करने वालये कर्मचारियों को मानदेय में रूपया-2000 व दस वर्ष से अधिक सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियो को रूपया 300 देने का काम सरकार द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लगातार सभी के लिये कुछ ना कुछ रास्ता निकाला जा रहा है जिसके लिये सब लोगों का साथ बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि प्रत्येक न्यायपंचायत स्तर युवाओं के लिये ओपन जिम खोला जायेगा जिससे की हमारे युवा स्वस्थ व निरोग्य रहे। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने मगरमछ के हमले से मृत्यु होने के कारण मृतक के परिजन श्रीमती लक्ष्मी देवी को तीन लाख रूपये का चैक अर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक डाॅ0 पे्रम सिंह राणा, जनपद चम्पावत के विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, अध्यक्ष किच्छा मण्डी समिति कमलेन्द्र सेमवाल, अध्यक्ष मण्डी समिति खटीमा नन्दन सिंह खड़ायत, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, तुषार सैनी, जनप्रतिनिधि मोहनी देवी, उर्मिला, माया जोशी, सतीश गोयल, अजय मौर्या, नवीन चन्द्र, गोविन्द, किशन, खुब सिंह विकल, तेज सिंह मेहरा, पूजा बत्रा, प्रियंका आदि उपस्थित थे।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page