Connect with us

उत्तराखण्ड

जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री से मुलाकात की ,गजराज बिष्ट

पूर्व राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवम चिकित्सा स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की उन्होंने कहा कि भीमताल एवम विभिन्न पार्वती क्षेत्रों की सड़को का छतिग्रस्त हैं जिसमे प्रमुख रूप से विकास खंड धारी के पोखराड कसियालेख मोटर मार्ग पुनः निर्माण एवम और सौंदीकरण विकास खंड रामगढ़ के मोना कलापताल तक मोटर मार्ग सुधारीकरण काफिला के विकास खंड धारी के हीरनगर अक्सोड़ा पदमपुरी तक मिलान मोटर मार्ग निर्माण विकास खंड भीमताल के बलूटी ग्राम को जोड़ने हेतु मुख्य सड़क से ग्राम को जोड़ने हेतु सड़क निर्माण कार्य आदि थे उन्होने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि धारी के पोखराड मोटर मार्ग का पुननिर्माण एवम सौन्दर्यकरण की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि ये मोटर मार्ग पर्यटन की दृष्टि से भीमताल झेत्र को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ता है जिसके छतिग्रस्त होने से पर्यटकों की आवाजाई पर काफी असर पड़ा है जिस पर मुख्यमंत्री ने लोकनिर्माण को त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य को पुननिर्माण को कहा गया तथा अन्य मांगों पर प्रमुखता से आश्वस्त किया और बिष्ट ने चिकित्सा स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत से भी मुलाकात की उन्होंने आशा सुगमकार्यक्रतियो की विभिन्न मांगों को लेकर एक पत्र दिया तथा अवगत करवाया है कोरोना काल में आशा कार्यक्रतियो दुवारा प्रमुखता से प्रति दिन कार्य किया है परंतु उनके हिसाब से सिर्फ 20 दिन का वेतनमान एवं मानदेय प्राप्त होता है जो उनकी मांग है कार्य ने अनुसार दिनों के प्राप्त हो तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज के उपनल के माध्यम से कार्यरत फार्मिस्ट को उनकी योग्यता एवम वरीयता के आधार पर उनकी श्रेणी निर्धारण की मांग जिस पर मंत्री ने पूर्णता निस्तारण की बात कही एवं अवशसन दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page