उत्तराखण्ड
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद अन्तर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यों में प्रगति बढ़ाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
RS. Gill journalist
रूद्रपुर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने आज विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद अन्तर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के कार्यों में प्रगति बढ़ाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने ने नलकूप कार्यों में प्रगति लाये जाने हेतु यांत्रिक शाखा के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि वे स्वीकृत योजनाओं में नलकूप बोरिंग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को योजनाओं में रोड कटिंग के समाधान का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी सभी उपस्थित अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुये जल जीवन मिशन कार्यक्रम में थ्भ्ज्ब् की संख्या बढ़ाये जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में इं0 मृदुला सिंह, अधि”ाासी अभियन्ता, पेयजल निगम, रूद्रपुर, इं0 पंचानन्द चैधरी, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम, खटीमा, इं0 शिवंम द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम, काशीपुर, इं0 सुधीर कुमार, अधिशासी अभियन्ता, पेयजल निगम, हल्द्वानी, इं0 विनाद प्रसाद डोबरियाल, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, रूद्रपुर, इं0 तरूण शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, रूद्रपुर, इं0 आर0,एस0 लोशाली, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराख.ड जल संस्थान, खटीमा, इं0 मनोज कुमार गंगवार, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड जल संस्थान, रामनगर, श्री नन्द किशोर, स्वजल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
—