उत्तराखण्ड
केन्द्र सरकार का बजट दुरगामी परिणाम देने वाला बजट है,,,दुष्यंत गौतम,,
हल्द्वानी। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट दुरगामी परिणाम देने वाला है। विकसित भारत की दिशा व दशा बदलने में यह बजट काफी करगर साबित होगा ऐसा उन्हें विश्वास है। शनिवार को यहां रामपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौतम ने केन्द्रीय बजट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट आम जनता से लेकर किसानों,बेरोजगार युवाओं,उद्यमियों आदि सभी के लिए लाभदायक ही नहीं बल्कि दूरगामी भी है। कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि सदन में भेदभाव का आरोप लगाना उस मुद्दे पर चर्चा न करना है ये सविधान के खिलाफ है अगर बजट में कुछ रह गया है तो उसमें चर्चा होनी चाहिए लेकिन ऐसे नहीं हो रहा है,,उनकी मंशा नहीं है कि सदन में बेस की जाए,,,इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री है जो आपदा में खड़ा मिलता है तथा सैनिकों के लिए, 5 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपए कर दिए हैं, उत्तराखंड में बहुत सैनिक धाम बनने जा रहा है और कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं जिनमें मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं इस दौरान बजट की खूब सराहना कर रहे प्रदेश प्रभारी को पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना भी भारी पड़ रहा था। उन्होंने चुटकियां लेते हुए पूछे गये सवालों का जवाब टाल दिए। पत्रकार वार्ता के दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदीप बिष्ट,चंदन बिष्ट आदि मौजूद रहे।