उत्तराखण्ड
भ्र्ष्टाचार के चलते गिर रहे है पुल, टूट रही सड़के: पाण्डेय
भ्र्ष्टाचार के चलते गिर रहे है पुल, टूट रही सड़के: पाण्डेय
हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी एवं जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डे ने कांग्रेस की स्मृति रैली को पूर्ण तरह से विफल बताया। उन्होंने कहा की स्व. नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देने वाले पहले कहा रहे जिन्होंने उनके जीते जी उन्हें स्कैंडल काण्ड में फसाया। उनकी बुढ़ापे में उज्जवला शर्मा से शादी कराई। मंगलवार को एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमती भावना पांडेय ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की आज सब तिवारी के रिश्तेदार बन गए। यहां तक की सीएम धामी भी उनके भतीजे बन गए हैं। जेसीपी अध्यक्ष ने कहा की आने वाले समय में उत्तराखंड में जेसीपी ही एक मात्र विकल्प है। यहां की जनता जेसीपी को दिल से स्वीकार कर रही है। भावना ने कांग्रेस दिग्गज हरीश रावत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्व. तिवारी जी का जिस समय प्रधानमंत्री बनने संजोग बन रहा था उस समय उनका विरोध हरीश रावत ने किया था। एक सवाल के जवाब में भावना ने कहा कि बारी बारी सत्ता में रहने वाली कांग्रेस व भाजपा के भ्र्ष्टाचार का उदहारण ही है कि कमीशन खोरी के चलते पुल गिर रहे है, समय से पहले सड़के टूट रही है। उनका कहना था कि सम्बंधित अधिकारी व नेता कम समय मे अकूत संपति के मालिक कैसे बन गए इसकी अगर जांच की जाए तो कम समय मे उत्तराखण्ड में बने पुल व सड़के उखड़ने का खुलासा हो जाएगा।