उत्तराखण्ड
2005 में बोनसाई गार्डन के निर्माण और आज विस्तारीकरण में स्व. मेजर अशोक कुमार के सहयोग को किया याद ,,
आज राजभवन में बोनसाई गार्डन के विस्तारीकरण हेतु श्रीमती सुषमा जी द्वारा अपने पति स्व. मेजर अशोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन को 275 बोनसाई पौधे सौंपे गये।
2005 में बोनसाई गार्डन के निर्माण और आज विस्तारीकरण में स्व. मेजर अशोक कुमार के सहयोग को याद किया गया।
bonsaitree
सुषमा जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनके द्वारा दिए गए बोनसाई पौधों की समुचित देखभाल की जाएगी।
इस गार्डन को विस्तार देते हुए भव्य एवं विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास किया जाएगा। गार्डन में लाइट, साउंड, वाटर शो का प्रस्ताव बनाया गया है जिस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
स्व. मेजर अशोक का बोनसाई से बेहद लगाव रहा है और उनके ही विशेष प्रयासों से आज भी उनके घर में सभी बोनसाई संरक्षित हैं।
श्रीमती सुषमा ने कहा उनका यह प्रयास रहा है कि मैं अपने दिवंगत पति की विरासत को आने वाली पीढ़ियों के देखने और उनके सीखने के लिए सुरक्षित रख सकूं।
बेहद भावुक क्षण!