उत्तराखण्ड
गन्ना समिति हल्द्वानी में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई,
हल्द्वानी, 2 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के अवसर पर गन्ना समिति हल्द्वानी के कार्यालय परिसर में एक संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सभापति प्रताप सिंह एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने गांधी जी के सत्य और अहिंसा के अमूल्य संदेश तथा शास्त्री जी के सरल, अनुशासित और ईमानदार जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शपथ दिलाई गई। अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्र की उन्नति और समाज की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लेने के साथ-साथ गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण भी किया।यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी था, जो इस दिन की गरिमा को और बढ़ाता है।
















