उत्तराखण्ड
भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन ।
हल्द्वानी
को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रांसपोर्ट नगर में मेकेनिक का कार्य करने वाले दुकानदारों को उजाड़ने का विरोध करते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर पुनः पार्किंग में कार्य करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की ज्ञापन में कहा गया है कि जब ट्रांसपोर्ट नगर बसाया गया था उस समय गाड़ियों का कार्य करने वाले अधिक थे और दुकानें कम आवंटित हुई थीं। ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानें न मिलने के कारण 50% गडियो का कार्य पूर्व की भांति शहर में ही जारी रहा तब लगभग 2 या 3 साल बाद नगरपालिका ने शहर में गाडियों का कार्य बंद करवाते हुए बाकी बचे हुए दुकानदारों को पार्किंग में टीन शेड बना कर दिए उसके बाद भी गाड़ियों का कार्य करने वाले काफी लोग बच गए जिनको दुकाने नहीं मिली थी तब उसका समाधान करते हुए पार्किंग में ही कार्य करने की मौखिक अनुमति दी गई थी। तभी से पार्किंग में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जहां पर पक्की दुकाने है उनके सामने भी मात्र 20 फीट चौड़ी रोड बनी हुई है और दुकान का फ्रंट मात्र 10 फीट चौड़ा है जबकि गाड़ियों की लंबाई 30 फीट तक होती है इसलिए पक्की दुकान के आगे गाड़ी खड़ी करके कार्य करना भी असंभव है।इसलिए पक्की दुकानों के आगे भी जगह कम होने के कारण दुकानदारों को दुकान के सामने पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके कार्य करने की मौखिक सुविधा प्रदान की गई थी परंतु वर्तमान समय में पार्किंग में गाड़ियों का कार्य करने वाले लोगों को अतिक्रमणकारी बताकर हटाया जा रहा है जबकि ट्रांसपोर्ट नगर व जिलाधिकारी द्वारा ही पार्किंग में कार्य करने की अनुमति दी गई थी अतः महोदय से निवेदन है कि पूर्व में नगर पालिका द्वारा पार्किंग में गाड़ियां खड़ी करके कार्य करने की अनुमति दी गई थी उस पर पुनः विचार करते हुए गरीब मजदूरों को पार्किंग में कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाए या ट्रांसपोर्ट नगर में खाली पड़ी जगह पर दुकानें बनाकर आवंटित की जाए जिससे गाड़ियों का कार्य करने वालों की समस्या का स्थाई समाधान हो सके तथा आपकी बड़ी कृपा होगी की पक्की दुकानों पर भी एक बार स्वयं जाकर या नगर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी नगर आयुक्त महोदय के माध्यम से सर्वे कराकर उपरोक्त समस्या का समाधान करते हुए यह आदेश करने की कृपा करें कि ट्रांसपोर्ट नगर में रिपेरिंग का कार्य करने के लिए पार्किंग में गाड़ियां खड़ी न करने के बाद किस तरह से कार्य किया जा सकता है। यदि उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा और गाड़ियां पार्किंग में खड़ी करके कार्य करने की सुविधा नहीं मिलेगी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा यदि आपके द्वारा उपरोक्त समस्या का स्थाई समाधान किया जाता है तो ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग में कार्य करने वाले समस्त गरीब मेकेनिक, डेन्टर पेंटर सदा आपके आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, नईम, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहैल, सुभम बाल्मीकि, बिशन कुमार टम्टा, हरीश लोधी, रितिक कांत, मोनू कुमार, विकास कुमार, फैजान, शोएब, मेहंदी हसन, शाहिद, अकील, फुरकान फईम, तालिब, छोटे, सरफराज, सखावत, फिरोज़, वकील, भूरे, रईस, मुल्लाजी डेन्टर, इकबाल, इस्लाम, फिदा हुसैन आदि उपस्थित थे