Connect with us

उत्तराखण्ड

पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर इकाई द्वारा संगोष्ठी एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया,,,

रुद्रपुर (उधमसिंहनगर)। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर इकाई द्वारा संगोष्ठी एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते दौर में आज की पत्रकारिता के सामने बहुत बड़ी चुनौतियां है। डिजिटल युग में प्रिंट मीडिया का अस्तित्व बचाये रखना कठिन होता आ रहा है। खासकर छोटे मझौले समाचार पत्रों को संकट से गुजरना पड़ रहा है। दिन-प्रतिदिन नये-नये नियम बन रहे है। प्रेस नियमावली 2023 के तहत प्रेस रजिस्ट्रार कार्यालय ने जटिल औपचारिकताएं लागू कर दी हैं। उन्होंने कहा निष्पक्ष व तथ्यात्मक पत्रकारिता के साथ ही स्वच्छ पत्रकारिता की जानी चाहिए। श्री पाठक ने विस्तार पूर्वक संगठन के कार्यकलापों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान पूर्व उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा ने अपने अनुभव शेयर करते हुए अतीत व वर्तमान पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा आज की पत्रकारिता के सामने कड़ी चुनौतियां हैं। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महामंत्री उधमसिंह राठौर,प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह,प्रचार मंत्री रोशनी पाण्डे,जिलाध्यक्ष उधमसिंहनगर अश्विनी सक्सेना, महामंत्री शादाब हुसैन, जिलाध्यक्ष नैनीताल अजय उप्रेती, महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी आनंद बत्रा,नगर अध्यक्ष लालकुंआ अजय अनेजा, रामनगर से सुब्रत विस्वास,गुरजीत कौर, समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए। इस मौके पर रुद्रपुर, बाजपुर,जसपुर, दिनेशपुर,किच्छा आदि जगह से पत्रकारों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार असलम कोहरा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page