उत्तराखण्ड
डी आई जी सख्ती के बावजूद , नही रुक रहा अवैध रुप शराबबेचने वालो से हफ्ता वसूली,,
एक तरफ जहां पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ आनंद भरणे द्वारा कई पुलिस कर्मचारो उनके कार्य में लपवाई करने वालो को बर्खास्त किया गया है शायद इसीलिए कि पुलिस की छवि सुधर सके ,लेकिन इस बात से कुछ पुलिस कर्मी को कोई भय नही है हल्द्वानी के एसओजी जो कि हर कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने में पीछे नहीं, लेकिन एक तरफ ।कुछ कर्मी जो शराब का अवेध कारोबार करने वाले से हफ्ता वसूली में पीछे नहीं है डॉ भरणे की सख्ती से उनकी हफ्ता वसूली भी दुगनी हो गई,,शायद इसमें में पुलिस का नाम रोशन करना चाहते हों कि इस तरह से कोई फर्क नहीं पड़ता,आप अनैतिक कार्य करते रहो हम आपके साथ,इसलिए अवैध रुप से शराब बेचने वालो के हौसले बुलंद हैं, भले लाख पुलिस इन अवैध रुप से शराब बेचने वालो को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है पर अभकारी अधिनियम एक्ट के तहत उनको राहत मिल जाती हैं इसलिए वह इस कार्य को हफ्ता देकर इस कार्य को अंजाम दिया जाता है,