उत्तराखण्ड
शहर वासी से की अपील ग्रह कर एवम कूड़े कैलेकेशन का यूजर चार्ज समय में जमा करे अन्यथा सुसंगत धारा में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,,नगर आयुक्त विशाल मिश्रा,
हल्द्वानी ,,नगर निगम आयुक्त विशाल मिश्रा ने कार्य ग्रहण करते ही शहर की समायाओ पर फोकस किया एवम हर वार्ड की सफाई व्यवस्था को लेकर एक रणनीति बनाई जिसमे पर्यावरण मित्रो की समस्या को लेकर एक बैठक आहूत की एवम उनकी समयाओ पर विचार किया गया साथ में हर डोर टू डोर कलेक्शन में जी भी दिक्कत आ रही है इस पर विचार विमर्श किया,,एवम। भवन स्वामियों , व्यवसाहिक प्रतिष्ठान कूड़ा कलेक्शन हेतु यूजर चार्ज ग्रह कर देना और उनसे कहा वह समय से अपना कर। देना सुनिश्चित करे उन्होंने कहा की डोर टू डोर घरों से बेणी सेना को शुल्क न देना एवम उनके साथ अपावद करने की शिकायत समाने आ रही है ,ऐसे में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा है अगर कोई भी उपभोग्ता कूड़े का शुल्क एवम ग्रह कर ।जमा नही करता है उसके खिलाफ सुसंगत धारा के माध्यम से करवाई की जा सकती है एवम हमे। स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए,, हर शहर वासी का कर्तव्य है कि वह शहर को साफ सुथरा रखने में हमारा सहयोग करे ,,,इस दौरान उन्होंने कहा जो भी खुले में कूड़ा फेंकता पाया गया उसके खिलाफ भी सुसंगत धारा में कार्यवाई अमल में लाई जाएगी,,