Connect with us

Uncategorized

नैनीताल की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम तथा चोरगलियापुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 32.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

             

एस एस पी नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, द्वारा नशा मुक्त बनाये जाने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालो की धर-पकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान .डॉ० जगदीश चन्द्र एसपी क्राइम यातायात नैनीताल, नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ०, व हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी की दिशा निर्देशन व नितिन लोहानी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन नैनीताल के पर्यवेक्षण मे व उप निरीक्षक श्री बलवंत कंबोज जिलाए०एन०टी०एफ के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से स्मैक का परिवहन करते हुए एक अभियुक्त को गल्फार गेट चोरगलिया से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 32.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर इनके विरूद्ध थाना चोरगलिया में 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण:
.हरप्रीत सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह
स्थाई पता टाटरगज थाना हजारा
जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश
हाल पता ग्राम नलेई थाना नानकमत्ता जिला उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड उम्र-27 वर्ष
पुलिस टीम में- उप0निरी0बलबीर सिंह थाना
चोरगलिय .hc मंजीत सिंह थाना चोरगलिया
कानि 905cpअमनदीप सिंह ANTF 4.कानि 11ap सोनू सिंह ANTF 5. कानि 554cp राजेन्द्र जोशी ANT

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page