Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल में नाराज ग्रामीणों ने खुटानी चौराह पर लगाया जाम,,

यू एस सिजवाली

भीमताल ब्लॉक के ऑलचौना गांव में विगत दिन एक युवती को वाघ ने निवाला बनाये जाने से नाराज़ ग्रामीण ने शव को लेकर खुटानी चौराहे किया जाम पर घंटों जाम भीमताल ब्लॉक के अलचौना मे घास काट रही निकिता शर्मा 18वर्ष पुत्री विपिन शर्मा पर घात लगाकर हमला कर युवती को मार डाला साथ मे गयी महिलाओं ने जब शोरगुल मचाया तो वाघ युवती।के शव को धटना स्थल से कुछ दूर छोड़कर भाग गया इस घटना से गुस्साए सैकड़ो की संख्या में ग्राम वासियों और स्थानीय लोगों द्वारा द्वारा आज सुबह 9:30 से खुटानी चौराहे पर चक्का जाम लगा दिया जो घंटे चला इस दौरान लोग वन विभाग और प्रसाशन के खिलाफ नारे लगा कर विभाग ठोस कार्रवाई की बात कर रहे थे पीड़ित परिवार और प्रशासन की वार्ता के बाद पीडित परिवार की पुत्री को सरकारी नौकरी देने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा तत्काल देने की सहमिति पर पुलिस प्रसाद द्वारा चक्का जाम को खुलवाया कर यातायात को सुचारु किया गया है जीरो कुआं ताल क्षेत्र में युवतियो की दर्दनाक मौत की के बाद भी वन विभाग पूरी तरह सजक सजग नहीं हुआ है अभी कोई ठोस कार्रवाई कर वाघ को नहीं पकड़ पाने से लोगो कहना था की जनहित को देखते हुए बाघ को शीघ्र कार्रवाई कर पकड़ जाए और जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके जिला प्रशासन और पुलिस की वार्ता के दौरान परिवार वालों की मांग पर पीड़ित परिवार के बहन को सरकारी नौकरी दे दे तथा इस घटना में मारी गई युवती के परिवार को उचित राहत राशि तत्कालउपलब्ध कराने के लिए सहमति बाद तब जाम पुलिस द्वारा खुलवाया गया और भीमताल ब्लॉक प्रमुख दो हरीश विस्ट ने कहा है कि जनता की मांग को देखते हुए हाईकोर्ट में भी जोरदार पर भी की जाति की जरूरत है उन्होंने कहा कि जरूर इस बात की है कि बाद विभाग तुरंत कोई ठोस कार्रवाई कर कर नरभक्षी बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल करें जिससे ग्रामीण को राहत मिल सके ग्रामीणों का का कहना है कि बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है इससे ग्रामीण असहाय महसूस कर रहे हैं पहाड़ की अर्थव्यवस्था खेती-बाड़ी पर टिकी है यदि वाघ का आतंक रहा चला तो लोगों के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी उन्होंने वन विभाग को प्रशासन से वाघ को शीघ्र पकड़ कर लोगों को राहत देनी चाहिए इस अवसर पर विधायक राम सिंह जी कैड़ा पुलिस अधीक्षक क्राइम जगदीश चंद्र कोतवाल हरपाल सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवाब मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page