Connect with us

उत्तराखण्ड

कैची धाम मेले की तैयारी पूरी प्रशासन मुस्तैद चप्पा चप्पा पर होगी पुलिस

यू एस सिज़वाली भीमताल

कैची धाम मेले की तैयारी पूरी प्रशासन मुस्तैद चप्पा चप्पा पर होगी पुलिस और सीसीटीवी की से निगरानी भवाली उत्तर उत्तर वाहिनी शिप्रा नदी के किनारे के तट पर स्थित विश्व विख्यात में कैंची धाम मैं हर वर्ष की तरह स्थापना दिवस मिला 15 तारीख को मनाया जाएगा इस बार यहां पर बहुत बड़ी संख्या में ढंग से भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है प्रशासन ने इस मेले को सफल बनाने के लिए पूरी शक्ति लगा दी है भवाली से कैंची 14 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और अनेक गाड़ियों को शटल को जीपो को भक्तों के लिए कैंची धाम जाने के लिए लगाया जाएगा यह स्थापना दिवस महाराज द्वारा स्थापित 15 जून 1962 को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के बाद हर साल मनाया जा रहा है और हर वर्ष इसमें भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है महाराज के बारे में एक संस्करण यह है कि एक योगी हाथ में चिमटा कमंडल पकड़े टूंडला की ओर जारी ही रेलगाड़ी में फर्रुखाबाद स्टेशन पर प्रथम श्रेणी की डिब्बे में बैठ गया गाड़ी के कुछ दूर चलने के बाद एंग्लो इंडियन टिकट चेक करने महाराज के पास आकर टिकट मांगा तो महाराजगंज नकारात्मक मुद्रा में असर हिला दिया इससे वह उसका क्रोध चढ़ गया कि बाबा प्रथम श्रेणी के टिकट में अभी बिना टिकट यात्रा कर रहा है उन्हें संस्कार कर बाबा को स्टेशन में अपमानित कर उतार दिया बाबा शांत मन से उतरे एक पेड़ के नीचे चिमटा गाड कर बैठ गाड़ी को आगे बढ़ने का सिग्नल मिला लेकिन इंजन स्टार्ट करने के बाद भी गाड़ी बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ी फुल स्टीम देने के बाद भी रेलगाड़ी के पहिए केअपने स्थान पर घूमते रहे इंजन की मशीन को चेकिंग हुई तो सभी कुछ यूरोपियन गार्ड बेचैन होकर ड्राइवर के पास पहुंचाके पास पहुंचा और ड्राइवर भी कोई भी तकनीकी कमी बात नहीं पाया तो भारतीय यात्रियों ने एक सुझाव दिया कि कि जी बाबा को पुनीत करके अपने उतारा है बाबा को अपने गाड़ी से उतरा है उसको गाड़ी में समाज के साथ बुलाकर गाड़ी में बिठा लो तो अंग्रेज टिकट चेकर बाबा को ढूंढ खोज में आए और उन्होंने बाबा को पेड़ के नीचे धूमि रामाये पाया और अंग्रेज किसी ने अन्य मजाक कर कर बाबा को सम्मान पूर्वक कार्य में फिर बिढाया की तब गाड़ी चल पडी इस स्थान पर नीम करोली स्टेशन है म इस जगह में स्टेशन का निर्माण हुआ जिसको नीम करोली स्टेशन के नाम से जाना जाता हैमहाराज से कालांतर में कैंची धाम विश्व धाम धाम की स्थापना कर विश्व विख्यात बन गए एप्पल के संस्थापक के संस्थापक स्टीव जो फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रामदास हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जूलिया अनेक यूरोपियन भक्त थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page