उत्तराखण्ड
प्रशासन ने दिखाई सख्ती किया प्रदर्शनी में की कोविड़ की सैंपलिंग ।
प्रदेश में कोरोना एक बार दस्तक़ देना शरू कर दिया दिनभर दिनभर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है अगर अभी से इस पर नियंत्रण नही किया तो परिणाम घातक हो सकते हैं शादी विवाह में जिस तरह की भीड़ देखने को मिल रही हैं उससे खतरा बढ़ सकता है प्रशासन ने सख्ती बरतनी शरू कर दी है आज हल्द्वानी में चल रहे हल्द्वानी मोहसत्व( नुमाइस) में कोरोना की सैम्पलिंग की जा रही जिसमे नायब तहसीलदार हरीश चंद्र बुदिष्ट ने बताया कि नुमाइस में 170 दुकानें लगी हुई हैं जिसमे कश्मीर एवं दिल्ली उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लोग आए हुए है जिन्होंने प्रदर्शनी में अपने अपने स्टाल लगाए हुए है जिसमे 140 की सैम्पलिंग की जा चुकी हैं संभवतः आज देर रात तक सभी सैम्पलिंग हो जाएगी उन्होंने कहा कि अब धर्मल स्क्रीनिंग से जाँच की जाएगी तथा प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है तथा दो गज की दूरी की अनिवार्यता की गई हैं उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क से प्रवेश करता हुआ पाया गया तो तो कोविड़ अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने मेले के आयोजकों से अपील की है जिस तरह कोरोना के केसों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही हैं वह भी अपने भी प्रबन्ध को देखे मेले में ज्यादा भीड़ एकत्र न होने दे अगर मेले में कोविड़ के नियमों का पालन नहीं किया गया तो विभागीय करवाई अमल में लाई जाएगी ।