उत्तराखण्ड
स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते नगर पंचायत प्रशासन,,
भीमताल ,,यू तो पुरे भारत में स्वच्छता अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे हम देश को साफ सुथरा रख सकें लेकिन दूसरी तरफ हमे जीवन देने वाली झील गंदगी की मार झेल रही हैं वैसे तो कागजों में साफ सफाई के लाखो रुपए दिखाए गए होंगे लेकिन हकीकत ये बयाय करती है आप तस्वीरों में। देख सकते है हमारा नगर परिषद कितना इस सफाई में गंभीर है ये आप झील को देख सकते है झील पर चारों तरफ पड़ी गंदगी कूड़ा-करकट-प्लास्टिक का शीघ्र हो निस्तारण भीमताल पर्यटन झील के किनारों एवं चारों तरफ सड़क एवं झील के किनारे काफी गंदगी कूड़ा-करकट ,प्लास्टिक पन्निया, बोतले गिरी एवं बिखरी पड़ी है जो झील की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है, झील की उपरी सतह किनारों पर जो तैरते नजर आ रही है नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने सिंचाई विभाग, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन से कुमाऊँ की सबसे लंबी झील भीमताल को कूड़ा गंदगी मुक्त कर निर्मल एवं स्वच्छ बनाने कि अपील की है, आशा है झील से जुड़े सभी विभाग एवं जिला प्रशासन झील की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए भरसक प्रयास करेंगे ,