Connect with us

उत्तराखण्ड

चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मु0FIR N0:- 124/2022
धारा:- 392 भादवि
दिनांक घटना:- 11/05/2022
घटनास्थल:-
जोहार कालोनी थाना मुखानी

वादी:-
महेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र चन्द्र सिंह भण्डारी निवासी प्रेमपुर लोश्ज्ञानी पोस्ट आनन्दपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल
प्रतिवादी:-
अज्ञात मो0सा0 UK04K 9526 सवार

अज्ञात मो0सा0 UK04K 9526 सवार द्वारा वादी की पत्नी श्रीमती जानकी भण्डारी का मंगलसूत्र छिनकर भाग जाना ।
विवेचक:-
उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण:-
दिनांक- 17/05/2022 को वादी श्री महेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गई कि वादी की पत्नी श्रीमती जानकी भण्डारी से अज्ञात मो0सा0 UK04K 9526 सवार द्वारा मंगलसूत्र छिनकर भाग जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मु0एफआईआर नं0- 124/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द किया गया।
श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा उक्त चेन स्नेचिंग की घटना पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने एवं घटना का खुलासा करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया आदेशानुसार श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दीपक सिह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर उ0नि0 प्रवीण कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर सूचना प्राप्त होने के 07 घण्टे अन्दर थाना पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मण्डी बाईपास तिराहे बरेली रोड़ से उक्त चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र नर राम निवासी म0नं0- 282 पुरानी ITI निकट यूरो किडस स्कूल वाली गली बरेली रोड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र – 42 वर्ष को मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK04K 9526 के गिरफ्तार किया गया राजेश कुमार उपरोक्त द्वारा लगातार पूर्व मे भी ऐसी घटनाओ को अनजाम देने का प्रयास किया गया लेकिन सफल न होने के कारण शिकायत प्रकाश मे नही आयी लेकिन वादी मुकदमा कि पत्नी के साथ हुयी घटना के वाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर 02 टीमे तैयार की गयी जिस पर अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 17/05/2022 को गिरफ्तार कर लिया गया ।श्री दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ रोड़ थाना मुखानी

कानि0 रविन्द्र सिंह खाती चौकी आरटीओ रोड़ थाना मुखानी
कानि0 इसरार थाना कोतवाली हलद्वानी



Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page