उत्तराखण्ड
समाज सेविकाओं के द्वारा ध्वजारोहण कर ,बच्चों एवं गाय और अन्य जानवरों के आश्रय में जाकर 74वा गणतंत्र दिवस मनाया
आज सामाजिक कार्यकर्ता चंपा त्रिपाठी तरनजीत कौर नलिनी त्रिपाठी सुरेश चंद्र कपिल जी रवि शर्मा जी ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण करके 74 में गणतंत्र दिवस मनाया सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों को टॉफी बिस्किट लड्डू केला पेंसिल रबड़ कटर और कोल्ड ड्रिंक बांटे । समाज सेविका चंपा त्रिपाठी ने और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गाय के लिए2 कुंटल चारा और अन्य जानवरों के लिए उनका भोजन दिया। समाज सेविका चंपा त्रिपाठी का कहना है की सब लोग गरीब बच्चों और गरीब लोगों के लिए तो खाना और अन्य सामान देते हैं लेकिन जानवरों के लिए कोई नहीं करता है इसीलिए आज चंपा त्रिपाठी ने अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बच्चो के साथ साथ गाए और अन्य जानवरों के लिए भी खाद्य सामग्री दी । इस शेल्टर को निकिता सुयाल मैम चलाती हैं । चंपा त्रिपाठी का कहना है कि मैं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं से रिक्वेस्ट करती हूं कि जिस तरीके से गरीब लोगों की हेल्प की जाती है उसी तरह जानवर बोल नहीं सकते और जो हम गाय को गौ माता बोलते हैं उनके लिए भी आगे बढ़कर मदद करने की कोशिश करें अगर सभी लोग जानवरों के लिए भी थोड़ा-थोड़ा करेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा । यह शेल्टर में गाय और अन्य जानवर जो बीमार होते हैं रोड में पड़े होते हैं या एक्सीडेंट हो गया होता है यहां रेस्क्यू करके लाया जाता है और उनका ट्रीटमेंट किया जाता है और निकिता सुयाल जी के द्वारा देखरेखकी जाती है। यह शेल्टर पंचायत घर से थोड़ा आगे हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता चंपा त्रिपाठी सुरेश चंद कपिल जी नलिनी त्रिपाठी तरनजीत कौर और एडवोकेट रवि शर्मा जी भी उपस्थित थे।