उत्तराखण्ड
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के अनिश्चित कालीन धरने का 36वा दिन तथा भुख हड़ताल का 30 वा दिन जारी रहा
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के अनिश्चित कालीन धरने का 36वा दिन तथा भुख हड़ताल का 30 वा दिन जारी रहा आज धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नर्सेज ने सरकार कि नाकामी को देखते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी कि आज एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के बैनर तले चल रहे नर्सेज के आन्दोलन को समर्थन देने के लिए हरिद्वार (कइनी) से बेरोजगार नर्सेज साथी शालू जी और निर्मला जोशी जी एक छोटी बच्ची के साथ बुद्ध पार्क तिकोनिया पहुँचे और बेरोजगार नर्सेज के इस आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने का काम किया आज धरना स्थल पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरकार के असंवेदनशील रवैये को देखते हुए फिर से भूख हड़ताल शुरु कर दि गई तथा अन्न व जल दोनों का त्याग कर दिया गया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आज मौन व्रत धारण कर लिया गया उनका कहना मैं सरकार जब तक उनकी मांगो को पूरा नही करती, तब तक यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा और तब तक वो ना तो अन्न ग्रहण करेंगे और का जल ग्रहण करेंगे और ना ही मौन व्रत तोड़ेंगे , आज धरना स्थल पर राजेश, मुकेश, रघुबीर, केशव, गौरव, स्नेहा, निर्मला, होना, हिमांशी, तनुजा आदि मौजूद रहे