Connect with us

उत्तराखण्ड

बीमा कर्मचारी संघ हल्द्वानी डिवीजन का 30 वां वार्षिक अधिवेशन भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में संपन्न ,

बीमा कर्मचारी संघ हल्द्वानी डिवीजन का 30 वां वार्षिक अधिवेशन भारतीय जीवन बीमा निगम के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में संपन्न हुआ । अधिवेशन के मुख्य अतिथि एक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड डॉक्टर कैलाश पांडे ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मोदी सरकार का एकमात्र एजेंडा देश के सारे संसाधन चंद पूंजीपतियों के हवाले कर देना है इस लूट के खिलाफ जनता एकजुट ना हो पाए इसके लिए उसने सांप्रदायिक एजेंडा छेड़ रखा है जिसके तहत सामाजिक विभाजन इतना गहरा हो गया है कि आने वाले कई दशकों तक इस विभाजन को पाटना संभव नहीं होगा । युवाओं में बेरोजगारी चरम पर है , आम जनता कमरतोड़ महंगाई से परेशान है , लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि धर्म के आधार पर जनता को बांट दिया गया है । बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री डी के पांडे के प्रतिवेदन में कहा गया कि यह सरकार जिस तरह असहमति के स्वर को दबाने में लगी है वह लोकतंत्र के लिए अनिष्टकारी है । अधिवेशन में खटीमा पिथौरागढ़ लोहाघाट नैनीताल अल्मोड़ा बिलासपुर काशीपुर रामनगर रुद्रपुर आदि शाखाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि जिस तरह एलआईसी का विनिवेश किया गया है उससे यह साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रवाद और देशभक्ति फर्जी है। बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करना जारी रखेंगे।
अधिवेशन में एलआईसी के विनिवेश को वापस करने, नई श्रम संहिताओं को रद्द करने, क्लास 3 व 4 में नई भर्ती करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, एलआईसी एजेंटों के कमीशन ढांचे से छेड़छाड़ करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किए गये ।
अधिवेशन में आगामी सत्र हेतु सर्वसम्मति से कॉमरेड मनोज गुप्ता को अध्यक्ष , डी के पांडे को महामंत्री एवं विजय सिंह अधिकारी को कोषाध्यक्ष चुना गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page