उत्तराखण्ड
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर में मनाया गया।
RS gill
Reporter
रूद्रपुर 31 अक्टूबर, 2021- लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 146वीं जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद भर मंें मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने उपस्थित अधिकारियोंध्कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि यह शपथ देश की एकता की भावनाओं को जाग्रत करती है। हमें सरदार पटेल के आदर्शो से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीध् कर्मचारी अपने दायित्वो को निष्ठपूर्ण निभाएं। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है, आज के दिन सन् 1875 मे सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ था। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिस कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जो भी दायित्व हम सब को मिले है उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से हमको करना चाहिए यही राष्ट्र निर्माण में यह हम सबका बहुत बड़ा योगदान होगा। उन्होने कहा कि हम सबको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमको कभी ऐसा कोई का काम नही करना चाहिए जिससे देश की एकता व अखंडता पर किसी भी प्रकार का आघात हो। उन्होने कहा कि किताबों का अध्ययन करें देश व देश के प्रति समर्पित महापुरूषों की जीवनी का अध्ययन करें और उनके विचारों को आत्मसात करें। उन्होने विशेष कर बच्चों से कहा कि मोबाईल, टेबलेट, लैपटाॅप आदि ईलैक्ट्राॅनिक डिवाइसों के बदले किताबों के माध्यम से अधिक अध्ययन करें। उन्होने कहा कि पुस्तकों के माध्यम से अध्ययन करने से बेहतर व शीघ्र ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। पुस्तकालय मे जा कर पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें।