उत्तराखण्ड
महान स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 114वीं जयंती मनाई गई,
सुशील शर्मा
हल्द्वानी सपा कार्यालय पर महान स्वतंत्रता सेनानी समाजवादी विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की 114वीं जयंती के अवसर पर सपा.उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने लोहिया जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए। कहा कि डॉक्टर लोहिया का संपूर्ण जीवन इस इस देश की आजादी गरीबों किसानो नौजवानों तथा समाजवादी विचारधारा की लड़ाई के लिए समर्पित रहा डॉ लोहिया के त्याग वह संघर्ष के जीवन से प्रेरित होकर आज भी हमें देश व समाज के लिए कार्य करने की जरूरत है।श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि डॉक्टर लोहिया ने जहां एक तरफ देश की आजादी के संघर्ष में अंग्रेजी शासन के अत्याचार सहित के अत्याचार से वहीं दूसरी तरफ नर नारी सामानता आर्थिक विषमता किसानों के हितों की लड़ाई हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करने सहित सामाजिक न्याय के लिए भी निरंतर संघर्ष करते रहे इस देश के समाजवादियों को डॉक्टर लोहिया के संघर्षपूर्ण जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने नौजवानों से डॉक्टर लोहिया के व्यक्तित्व की जानकारी देते हुए संघर्ष की प्रेरणा लेने का आह्वान किया आज देश की पृष्ठ भूमि पर डॉ। राम मनोहर लोहिया का अहम योगदान दे है जिस तरह उन्होंने नौजवान युवकों के देश में एक अवसर पैदा किए थे ,,दिल्ली में उनकी याद में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल एक प्रेरणा स्रोत है जहां पर लाखो लोग अपना स्वास्थ लाभ ले रहे हैं,उनकी एक अपनी सोच रही है कि हम समाज से जुड़े लोगों इसका लाभ दे सके,,