उत्तराखण्ड
ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग के शबदों के गायन के साथ प्रभात फेरी निकाली,,
सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज प्रभातफेरी प्रातः पांच बजे गरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी रामपुर रोड गली नम्बर 6 से शुरू हुई। प्रभातफेरी रामपुर रोड गली नंबर 8, 9, विष्णु पूरी, बरेली रोड होते हुए गुरुद्वारा रामपुर रोड गली नंबर 6 पर समाप्त हुई।। बारिश के चलते हुए भी शबदी जत्थों के रूप में संगत का उत्साह देखते ही बनता था। संगत ने दुख भंजन तेरा नाम जी और ठाकुर गाइये गाइये आत्म रंग आदि शबदों का गायन किया। संगत ने प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।।।अंत में मुख्य सेवादार अमरीक सिंह जी ने आयी संगत का धन्यवाद किया गुरुद्वारे से जुड़े मनप्रीत सिंह सेठी ने बताया इसी क्रम में 14 जुलाई 2023 को शाम 7 से 10:30 बजे तक गुरमत समागम का आयोजन होंगे।एवं 15 जुलाई 2022 दिन शनिवार को सुबह 9 से 2 बजे तक विशेष गुरमत समागम होंगे
जिसमें ज्ञानी योगेन्द्र सिंघ पारस जी गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली वाले एवं बीबी कवलजीत कौर जी शाहबाद से आये पंथ के महान कीर्तनिये एवं प्रचारक गुरबाणी विचार एवं गायन से संगत को निहाल करेंगे।
प्रभातफेरी में रंजीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जसलिन कौर, जसनित सिंह, गुनीत कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, पुष्पिंदर कौर, अमरजीत कौर, मंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, भुप्रीत सिंह, रवि, प्रिंस, लकी, दलजीत, रसनित, इंदरपाल, आशु, अमन,जसप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया।