उत्तराखण्ड
टेनिस : सहर्ष व ललित ने जीते मैच
द्वितीय ऑमंत्रण हल्द्वानी टेनिस प्रतियोगिता 2023 चूनाखान स्थित, आपटिमम टेनिस एकेडेमी में खेली जा रही है। फल्ड लाइट में खेले गए सिंगल्स इवेंट में रजत कुमार सती, हल्द्वानी ने कांटे के मैच में कमल सती, रामनगर को 7-5 से, डबल्स इवेंट में हल्द्वानी के खिलाड़ी तनुज सनवाल व देवेन्द्र सिंह बिष्ट(अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता 2023 के सिलवर मैडिलिसट) ने रामनगर के सुमित तिवारी व मानस तिवारी को संघर्षपूर्ण मैच में टाई ब्रेक में 7-2 से, सहर्ष पांडेय व ललित बेलबाल (दोनो हलदवानी) ने ललित जोशी व सुमित तिवारी (दोनो रामनगर) को 7-4 से पराजित किया। जबकि देवेन्द्र सिंह रावत व ललित जोशी (दोनों रामनगर) ने हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व ललित बेलवाल पर 7-3 से शानदार जीत दर्ज की। सचिव हेम पांडेय ने बताया कि कल नैनीताल व रामनगर की टीम के खिलाडियों के बीच मैच खेले जाएंग, ज्ञातव्य रहे कि नैनीताल की टीम में आटीएफ खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं। टीम चैम्पियनशिप में अभी तक खेले गये परिणामों के आधार पर हल्द्वानी टीम 25 अंको के साथ प्रथम स्थान पर व रामनगर 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। वर्षा बाधित प्रतियोगिता में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समस्त मैच प्रातः 8 बजे के स्थान पर अब 10 बजे से प्रारंभ होंगे।