Uncategorized
कल्याणम स्पेशल स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का गरिमामय सम्मान
हल्द्वानी। कल्याणम स्पेशल स्कूल, कुसुमखेड़ा में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुरेश चन्द्र कपिल, विशिष्ट अतिथि डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल एवं विद्यालय संरक्षक श्री श्याम सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी अतिथियों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके अथक परिश्रम और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री कपिल ने कहा कि विशेष शिक्षक समाज में मार्गदर्शक दीपक की तरह होते हैं, जो विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाते हैं। डॉ. पोखरियाल ने विशेष शिक्षा को बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने वाला कार्य बताया। संस्था संरक्षक श्री नेगी ने कहा कि कल्याणम स्पेशल स्कूल दिव्यांग बच्चों के लिए आशा की किरण है, जो शिक्षकों की निष्ठा से संभव हो पाया है।
बच्चों ने “गुरु वंदना”, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। अभिभावकगण भी भावुक होकर शिक्षकों की सराहना में शामिल हुए। समापन पर विद्यालय की नीतिका अंडोला ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार प्रकट किया और कहा कि शिक्षकों का समाज में योगदान सर्वोपरि है।
पूरा कार्यक्रम शिक्षा और संस्कार की परंपरा को सम्मानित करते हुए शिक्षक समुदाय की भूमिका को उजागर करने वाला रहा।
















