उत्तराखण्ड
4 मई को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हल्दूचौड में एक विशाल रक्तदान शिविर को लेकर
पवनीत सिंह बिंद्रा
मिशन के बच्चो द्वारा रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु नुकड़ नाटक का आयोजन
हल्द्वानी । संत निरंकारी मिशन युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज की याद में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में हर वर्ष मनाता है और इसी को लेकर इस दिन पूरे विश्व भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया जाता है इसी लड़ी में इस वर्ष 4 मई 2025 दिन रविवार को संत निरंकारी मिशन हल्द्वानी द्वारा एक विशाल रक्तदान शिवर का आयोजन पंचायत घर हल्दुचौर प्रातः 09: 00 से दोपहर 2 :00 बजे तक आयोजित होने जा रहा है और इसी के उपलक्ष्य में हल्द्वानी के पूरे शहर भर मेंआज से आने वाले सप्ताह में मिशन के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में रक्तदान के प्रति एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो की पूरे शहर भर के विभिन्न मॉलों व यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है इसकी क्रम में शहर के विंटेज हाई स्ट्रीट ब्रिजलाल के सामने , , योगा पार्क , रिलायंस मॉल, कमलुवागांजा ,डी मार्ट, आरटीओ रोड और ऊंचा पुल चौराहे तथा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हलद्वानी एंव आम्रपाली यूनिवर्सिटी हल्द्वानी और लाल कुआँ के सेंचुरी पेपर मिल और हल्दूचौर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व मॉलो आदि स्थानों में आयोजित किया जा रहा हैं । जिसमे मिशन के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को रक्त देने के प्रति जागरूक करने के लिए इसके क्या फायदें होते है और निस्वार्थ रक्तदान देने के बारें में नाटक में दर्शया जा रहा है और बच्चों द्वारा शहर वासियों से यह अपील करी जा रही है कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें और कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाये ।
