Connect with us

उत्तराखण्ड

सुमित ने दमुवादूँगा विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर प्रचार किया।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 36 (दमुवादूँगा) और वार्ड 9 (तल्ली बमोरी) अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर प्रचार किया।

प्रातः 9 बजे वार्ड 36 (दमुवादूँगा) अंतर्गत टेम्पो स्टैंड (जमरानी कॉलोनी) से जनसंपर्क की शुरुआत वार्ड-36 की पार्षद श्रीमती चंपा देवी के नेतृत्व में हुयी। इसके उपरांत हिमालय कॉलोनी, टीन सेड, देवनगर, शिवपुरी, मित्रपुरम, कुमाऊं कॉलोनी, गोकुल नगर जमरानी कॉलोनी गेट पर समापन हुवा।
एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, लच्छू कुमार, विजय चंद्र, सूरज प्रकाश, विनोद कुमार, दीपा देवी, सीमा लोहनी, पुष्पा मेहता, मीनाक्षी नयाल, गीता देवी, हेमा देवी, मीना पवार पंकज, शंकर कोहली, अमर गोस्वामी, लक्की आर्य कैलाश चंद्र आदि ने वार्ड 36 अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रो में श्री सुमित हृदयेश संग जनसंपर्क किया।

शाम 3 बजे वार्ड 9 (तल्ली बमोरी) अंतर्गत कलावती कॉलोनी चौराहे से पार्षद राजेन्द्र सिंह जीना के नेतृव मे जनसंपर्क की शुरुआत हुयी। कलावती कॉलोनी, गांधी आश्रम, मथुरा बिहार, महेश नगर, विवेकानंद एनक्लेव से होते हुए आनंदपुरी फेस टू में जनसंपर्क का समापन हुआ।
प्रयाग दत्त भट्ट, तारा चंद गुररानी, महेश पांडे, गोपाल दत्त जोशी, प्रमोद फर्त्याल, सुरेंद्र चौधरी, राजन राठौर, ममता जोशी, पुष्पा बिष्ट, मंजू पांडे, गिरीश नैनवाल, दीपक गुणवंत, नवल जोशी, वीरेंद्र मेहरा, संजू गैरोला, गीता जोशी, पुष्पा मटियाली ने वार्ड 9 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित प्रदेश संग जनसंपर्क किया।
सुमित हृदयेश ने सभी स्थानीय क्षेत्रवासियों को भरोसा दिया कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुये वे एक परिवार के सदस्य के रूप में हमेशा सबके मध्य उपस्थित रहेंगे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page