उत्तराखण्ड
बणी सेना द्वारा सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पूर्ण हुआ,
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों का संगठन “बैणी सेना” का गठन 31 अक्टूबर 2022 को माननीय महापौर डा० जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त श्री पकंज कुमार उपाध्याय, समस्त मा० पार्षदगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। जिसमें दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) एवं स्वच्छ भारत मिशन की संयुक्त संकल्पना को साकार करने हेतु गठन किया गया। दोनों योजनाओं का समन्वय कर बैणी सेना का गठन हुआ। दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को बणी सेना द्वारा सफलतापूर्वक अपना एक वर्ष पूर्ण किया गया। बैणी सेना द्वारा अपने गठन से सम्बन्धित सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। हर्ष का विषय है, कि अपने गठन तिथि के एक वर्ष में ही बैणी सेना द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ ‘भारत मिशन के अन्तर्गत देश की 50 सर्वोत्तम अभ्यास (Best Practices) में द्वितीय श्रेणी हेतु नई दिल्ली में पुरुस्कृत किया जा रहा है। बैणी सेना द्वारा एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों इस प्रकार है।
- बैणी सेना के अन्तर्गत लगभग 500 महिलाओं द्वारा नगर निगम के 57 वार्डो में लगभग 50
हजार परिवारों का सर्वेक्षण कर डाटा संकलित किया गया।
- आवंटित वार्डो में स्वयं सहायता समूहों ने स्वच्छता के नये आयामों को प्राप्त किया है। वार्ड के प्रत्येक गली मुहल्लों, एंव परिवारों में सीधी पहुँच से तथा निगरानी से आज घर-घर कूडा गाडी पहुँचना सुनिश्चित हुआ है। जिससे यंत्र-तंत्र फैले कूड़े में भारी कमी आयी है।
- बैणी सेना द्वारा पर्यावरण मित्रों, कूडा वाहनों, स्वच्छता समितियों के साथ आपसी समन्वय एव सहयोग से गली, मुहल्ले, नाली, नाला, गूल, नहर, वन क्षेत्र आदि की निगरानी कर उन्हें साफ बनाने में सहयोग प्रदान किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरुकता का स्थायी प्रबन्धन किया गया और कूड़ावाहनों की सहायता से कूड़ा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में पहुँचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है।