उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के उद्घाटन सत्र का सफल आयोजन,
हल्द्वानी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा 16 से 28 जनवरी 2025 तक आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) का शुभारंभ 16 जनवरी को सफलतापूर्वक किया गया। इस उद्घाटन सत्र में 100 से अधिक शिक्षकों, कर्मचारियों व प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 80 प्रतिभागियों ने देवभूमि उद्यमिता योजना (DUY) पोर्टल पर अपना पंजीकरण पूरा किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो गिरिजा पाण्डे, निदेशक, सिका ने कहा की उद्यमिता एक दर्शन है जो हमारे जीवन को नई धरा देती है| पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा छात्रों के समक्ष डॉ. अखिलेश सिंह, कार्यक्रम समनवयक ने रखी तथा डॉ. सुमित प्रसाद, सदस्य सचिव, विश्वविद्यालय उद्योग प्रकोष्ठ ने कहा की उद्यमिता एक जन्मजात गुण नहीं है, इसका विकास हमारे प्रयासों द्वारा होता है| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीयुवाई के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री अभिषेक नंदन जी उपस्थित रहे| जिन्होने देवभूमि उद्यमिता योजना की पूरी रूपरेखा पीपीटी द्वारा प्रस्तुत की| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. ओ.पी.एस नेगी ने कहा की उद्यमिता के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है और विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे प्लेटफार्म भी तैयार किये जाए जो उद्यमिता की सोच को विकसित करे| कार्यक्रम के अंत में प्रो. सोमेश कुमार, कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया| कार्यक्रम का संचालन डॉ नागेंद्र सिंह गंगोला ने किया|
इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, प्लेसमेंट सेल, यूओयु और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के संयुक्त सहयोग से किया गया।
आयोजन सचिवों में डॉ मनोज कुमार पांडे, श्री सुधांशु वर्मा, सुश्री प्रिया बोरा, श्रीमती पूजा शर्मा और डॉ. नागेंद्र सिंह गंगोला ने इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान दिया। इस अवसर पर प्रो. डिगर सिंह फर्स्वाण, डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल, श्री तरुण नेगी, डॉ बृजेश बनकोटी, श्री पंकज कुमार, श्री भास्कर जोशी, सुश्री प्रियंका लोहानी, श्री राजेश आर्य और सुश्री रितु बोरा आदि मौजूद रहे|