उत्तराखण्ड
इंपीरियम विद्यालय के छात्रों ने फिर से साबित किया इंपीरियम विद्यालय शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र “
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी,,,दौलतपुर ,,इम्पीरियम पब्लिक स्कूल ने असाधारण शैक्षिक उपलब्धि प्राप्त कर कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 100% परिणाम हासिल किया। यह उपलब्धि संस्थान में लगातार तीसरे वर्ष बढ़ती शैक्षिक उत्कृष्टता का प्रतीक है।
टॉपर्स की सूची
- कक्षा 10वीं में, अद्विका नेगी ने 97.2% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि नैतिक मेहरा ने 91% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- कक्षा 12वीं में, नेहा डसिला ने 96.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उदित संनवाल ने 95% और नव्या गुप्ता ने 89.2% अंक प्राप्त किए।
हमारे विद्यालय ने गौलापार क्षेत्र में एक बार पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक नई ऊंचाई को छुआ है। हमारे छात्रों की मेहनत और हमारे शिक्षकों के समर्पण ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
स्कूल परिवार ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंध श्री करणवीर सिंह गंगोला, श्री रणवीर सिंह मेहरा, प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी और संपूर्ण स्कूल परिवार ने छात्रों को बधाई दी ।
