उत्तराखण्ड
कर अपवंचन पर कड़ा शिकंजा: उपायुक्त हेमलता शुक्ला के नेतृत्व में राज्य कर विभाग की बड़ी कारवाई,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, कर अपवंचन की रोकथाम को लेकर राज्य कर विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में 26 सितंबर को हल्द्वानी में हुई विशेष कार्रवाई ने बड़े पैमाने पर कर चोरी का भंडाफोड़ कर दिया। यह अभियान विशेष अनुसंधान इकाई (राज्य कर) हल्द्वानी द्वारा उपायुक्त हेमलता शुक्ला के नेतृत्व में चलाया गया, जो अपने सख्त परिश्रम, ईमानदार कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए पहचान रखती हैं।कार्रवाई का विवरणआयुक्त राज्य कर उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेशों के क्रम में, अपर आयुक्त (कुमाऊं जोन) राकेश वर्मा तथा संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा हल्द्वानी के निर्देशन पर टीम ने मंगलपड़ाव क्षेत्र की लेन संख्या 1 स्थित एक फर्म की जांच की।जांच में पाया गया कि फर्म वर्षों से जीएसटी का सही भुगतान नहीं कर रही थी।छोटे वाहनों के जरिए तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और अन्य सिन गुड्स बिना बिल के व्यापारियों तक पहुंचाए जा रहे थे।टेस्ट परचेज और दस्तावेजी जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि फर्म बड़े पैमाने पर कर चोरी कर रही है।जांच में 9 लाख रुपये से अधिक का स्टॉक बरामद किया गया और मौके पर ही 7 लाख रुपये की कर धाराशायी राशि नकद के रूप में जमा कराई गई । उपायुक्त हेमलता शुक्ला ने इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व करते हुए न केवल कर चोरी में संलिप्त व्यापारी को बेनकाब किया, बल्कि सख्त संदेश भी दिया कि उत्तराखण्ड में कर अपवंचन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल शुरुआत है, आगे और भी छानबीन चल रही है।अन्य सिन गुड्स कारोबारियों की निगरानी करते हुए राज्य कर विभाग ठोस कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है।शुक्ला ने फर्म को जीएसटी अनुपालन और नियमित व्यापार नीति का पालन करने के निर्देश भी दिए।सख्त और निष्पक्ष छविहेमलता शुक्ला राज्य कर विभाग में अपनी निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई बार राजस्व संरक्षण और कर चोरी की रोकथाम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी अगुवाई में विभागीय टीमें न केवल कर अपवंचन को रोक रही हैं, बल्कि आम व्यापारियों में कर अनुपालन की जागरूकता भी फैला रही हैं।जांच टीमइस अभियान में उपायुक्त हेमलता शुक्ला के साथ सहायक आयुक्त दीपक कुमार, सहायक आयुक्त सूरज सिंह तथा राज्य कर अधिकारी राम टम्टा और आशीष अग्रवाल शामिल रहे।
















