Connect with us

उत्तराखण्ड

बेवजह देर करके आशाओं के मामले को लंबा खींचना बंद करो सरकार आशा आंदोलन और कार्यबहिष्कार जारी है, आठवां दिन

• बेवजह देर करके आशाओं के मामले को लंबा खींचना बंद करो सरकार
• आशा आंदोलन और कार्यबहिष्कार जारी है, आठवां दिन

आशाओं के मामले में उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार फैसला लेने में बेवजह की देरी कर रही है जो कि बेहद अफसोसजनक है। इसके कारण आशाओं का दोबारा शुरू हुआ कार्यबहिष्कार आठवें दिन भी जारी रहा।

ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “आशाओं के मामले में यह सरकार फैसला लेने में देर करके आशाओं को उकसाने का काम कर रही है, लेकिन आशाओं का आंदोलन शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीकों से ही चलेगा। सरकार फैसला लेने में बेवजह देर करके आशाओं के मामले को लंबा खींचना बंद करे और तत्काल वादानुसार शासनादेश जारी करे।”

आज महिला अस्पताल हल्द्वानी में हुए विरोध प्रदर्शन में रिंकी जोशी, सरिता साहू, आनंदी, ममता लटवाल, प्रेमा, सलमा, फरहीन, मुमताज़, राबिया, सुनीता मेहरा, कमला, रुखसाना, विमला पाण्डे आद

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page