Connect with us

उत्तराखण्ड

शीघ्र और पारदर्शी हो: दीपक बल्यूटिया

हल्द्वानी ,,24 अगस्त 2025, कैम्प कार्यालय में पूर्व प्रधान महेशानंद, जगदीश भारती, फकीर राम, तेज राम के नेतृत्व में दमुवाढूंगा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का अभिनंदन और धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल ने दमुवाढूंगा वासियों की ओर से उनकी हक की लड़ाई लड़ने के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशासन की चिन्हीकरण प्रक्रिया को लेकर आशंका भी जताई कि कहीं पुनः वहां के लोगों का उत्पीड़न न हो। पूर्व में चिन्हीकरण के नाम पर लोगों की भूमि पर अनाधिकृत बोर्ड लगाने की घटनाएं हो चुकी हैं।

प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि सरकार को उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम-1901 की धारा 48 के तहत सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया का निष्पक्ष, शीघ्र और पारदर्शी रूप से संपादन करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया कि भाजपा सरकार द्वारा 2020 में लगाए गए सर्वेक्षण पर रोक को हटा कर सही दिशा में कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी महोदय का भी उन्होंने आभार जताया।

दीपक बल्यूटिया ने आशा जताई कि सरकार दमुवाढूंगा वासियों से किए गए सभी वादों को तन्मयता से पूरा करेगी और लोगों के हित को सर्वोपरि रखते हुए उन्हें उनका वैध हक प्रदान करेगी।

प्रतिनिधिमंडल में महेशानंद आर्य, जगदीश भारती, महेंद्र कुमार, गणेश राम आगरी सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page