उत्तराखण्ड
तीन सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू,,
तीन सप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू
हल्द्वानी। जिला उद्योग केंद्र में सोमवार को एल्पइंसेस सर्विसिंग रिपेयर पर आधारित तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए इस तरक के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम कराये जाने की सराहना की। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि जो भी प्रशिक्षार्थी स्वरोजगार से जुड़ना चाहते हैं वह प्रशिक्षण के बाद विभाग की संचालित स्वरोजगार योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। ईएसटीसी के निदेशक दिनेश चंद्र ने संस्थान में तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को दिये जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में करीब 25 प्रशिक्षार्थियों के अलावा देवेंद्र सिंह मेहता क्षेत्र प्रभारी जिला उद्योग केंद्र व ईएसटीसी के मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।