उत्तराखण्ड
नन्हीं परी सीमान्त प्रौद्योगिक संस्थान, पिथौरागढ़ में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ,,
नन्हीं परी सीमान्त प्रौद्योगिक संस्थान, पिथौरागढ़ में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के परिसर (कैंपस) के रूप में इंजीनियरिंग की पाँच ब्रांचों कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मे प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रति ब्रांच 60 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश की प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से होगी । सीटों का अलॉटमेंट 31 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। प्रवेश संबंधी आवश्यक सूचना संस्थान की
वेबसाइट www.sity.ac.in पर उपलब्ध है ।
संस्थान में वर्तमान समय में सभी सुविधाएँ उपलब्ध है। वर्तमान में संस्थान का प्रबंधन जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा प्रशासक के रूप में किया जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य सरकार एवं उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के आदेशानुसार प्रवेश की प्रक्रिया गतिमान है। – कुल सचिव, नन्हीं परी सीमान्त प्रौद्योगिक संस्थान पिथौरागढ़,,