उत्तराखण्ड
वाहन दुर्घटना में घायलों को जीवन बचाने में पुलिस का सहयोग देने वाले व्यक्तियों को एस.एस.पी. नैनीताल ने किया सम्मानित,,
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने एवं तत्काल पुलिस को सूचना देने वाले श्री नितिन जाटव, रोहित भट्ट सूचना कर्ता, को बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में सम्मानित किया गया।। दिनांक 27.08.2023 को दोगाँव ज्यौलिकोट के पास एक बुलेट व एक मोटर साईकिल सवार आपस में टकरा गये थे। उक्त दुर्घटना की सूचना। नितिन जाटव पुत्र स्व0 श्री सुरेश जाटव निवासी मौटोपोल आउट हाउस मल्लीताल थाना मल्लीताल जनपद नैनीताल को अपने मो0फोन से दी गयी तथा बुलेट में सवार व्यक्ति को तुरन्त वाहन करके ईलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया। दूसरे वाहन में सवार रविन्द्र सिंह बिष्ट फायर मैन को काफी चोट लगी हुई थी 108 नहीं पहुंचने पर थानाध्यक्ष काठगोदाम को सूचना दी गयी तथा 108 एम्बुलेन्स के आने तक वे वही पर रहे जैसे ही 108 एम्बुलेश मौके पर पहुँची तो फायर मैन रविन्द्र सिंह बिष्ट को 108 एम्बुलेन्स में उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। इस प्रकार श्री नितिन जाटव उपरोक्त द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को समय से उपचार हेतु भेजा गया। दिनांक 28.08.2023 को हैडाखान जाने वाले सडक मार्ग पर एक व्यक्ति व उसकी पत्नी स्कूटर से काठगोदाम को आ रहे थे पौसोली के पास सड़क मार्ग पर स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण स्कूटी पर बैठे दोनों सवार रोड से नीचे गिर गये थे। मौके पर मौजूद श्री रोहित भट्ट पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र भट्ट निवासी इन्द्रानगर थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल द्वारा अपने मोबाईल से देना चाहा परन्तु मोबाईल का सिग्नल न लगने के कारण सूचना का आदान प्रदान नही हो पा रहा था। रोहित भट्ट उपरोक्त द्वारा लगातार प्रयास कर आखिर घटना की सूचना थाने को दी गयी, जिस पर उ0नि0 फिरोज आलम, कानि0 प्रेम प्रकाश,कानि0 सन्तोष बिष्ट, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि0 योगेश कुमार मय पीसी 04 वाहन व चालक महेश मर्तोलिया कानि0 कारज सिंह के मौके पर पहुंच कर घायल किशन सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी देवपुर पोखरिया व उनकी पत्नी अनीता को रेस्क्यू की कवायद शुरू कर दी। पूछताछ पर पता लगा की स्कूटी संख्या यूए 04 ए0ई0 5355 स्कूटी से आ रहे तो अचानक महिला की साड़ी स्कूटी मे फस जाने के कारण व तीव्र मोड होने के कारण दोनो स्कूटी सवार नीचे खाई मे छटक के गिर गये। जिनको रैस्क्यू कर उपरोक्त कर्मचारीगणों व श्री रोहित भट्ट सूचना कर्ता व मौके पर मौजूद श्री गिरीश चन्द्र पलडिया पुत्र स्व0 नरोत्तम निवासी ग्राम रौसिल थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ने भी रैस्क्यू में सहायता की एवं मौके पर श्री संजय चन्द्र पाण्डे पशु विकास ओखलढुंगा तथा आने जाने वाले लोग भी मौजूद थे। जिनके द्वारा दोनों घायलों को रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेन्स में उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। उपरोक्त मददगारों को उनकी सूझबूझ और घायलों सहायता के लिए एसएसपी नैनीताल द्वारा सम्मानित किया गया