उत्तराखण्ड
एसएसपी नैनीताल ने संभाला मोर्चा जनपद में अराजकतत्वों पर कसा शिकंजा, अर्धरात्रि में सुरक्षा एवं चेकिंग जारी,,
,
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अराजकतत्वों और अपराधों पर सख्त नियंत्रण के लिए प्रतिदिन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने स्वयं आधी रात शहर में जाकर चेकिंग का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को सख्त निर्देश दिए।
चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने कोतवाली हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, बनभूलपुरा, भीमताल, रामनगर, भवाली, कालाढूंगी, मुक्तेश्वर, लालकुआं, मल्लीताल, तल्लीताल आदि प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में निश्छल भूमिका निभाई।
चेकिंग में नियमों का उल्लंघन करने वाले 416 चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 1,10,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 5 गिरफ्तार किए गए। बिना हेलमेट चलाने वाले 31, ओवरस्पीड पर 16, मोबाइल का इस्तेमाल करते 7, तथा वाहन सीज 18 और चालक लाइसेंस निरस्तीकरण 9 मामले दर्ज हुए। होटल या ढाबे में शराब परोसने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 52 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई और 27,750 रुपये जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी मीणा ने कहा कि अवैध नशे की तस्करी, अपराधी गतिविधियों और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता पर बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और पुलिस पूरी निष्ठा से जनसुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए सुगम, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बनाने में सभी से भागीदारी की अपेक्षा की है।
















